रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वावलंबन 2025 में एक ऐसे हाईटेक देसी सर्विलांस डिवाइस का निरीक्षण किया जो अंधेरे में भी दुश्मन को खोज निकालेगा. उन्होंने कहा कि भारत डिफेंस इनोवेशन के सुनहरे दौर में है. उन्होंने प्राइवेट सेक्टर को ‘प्रॉफिट-प्लस’ मंत्र दिया यानी मुनाफे के साथ राष्ट्रवाद भी जरूरी है. इवेंट में सारथी ऐप लॉन्च हुआ. अब भारत हथियार खरीदेगा नहीं, बल्कि दुनिया को बेचेगा और अपनी सप्लाई चेन खुद बनाएगा.