अमिताभ बच्चन को लोग यूं ही बॉलीवुड का शहंशाह नहीं कहते. उनकी फिल्मों का जादू ऐसा रहा है कि थिएटर में उनके नाम पर टिकट खिड़कियों के बाहर लंबी कतारें लग जाती थीं. 70 और 80 के दशक में बिग बी की फिल्मों का मतलब था हाउसफुल बोर्ड और सीटियों से गूंजता हुआ हॉल.