अमित शाह की पहली बार PM मोदी से कब हुई थी मुलाकात? खुद HM ने बताया-VIDEO

Amit Shah Interview: गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज18 इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया. शाह ने बताया कि उनकी और मोदी जी की पहली मुलाकात अहमदाबाद में संघ की एक बैठक के दौरान हुई थी. अमित शाह ने कहा कि उस समय मोदी जी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संवाद की तैयारी के सिलसिले में उनके क्षेत्र में आए थे. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी युवाओं को संघ के उद्देश्यों के बारे में बहुत ही अलग और प्रेरणादायक तरीके से समझाते थे. शाह के मुताबिक मोदी जी की खासियत थी कि वे हर काम दिल से करते थे और उसे किसी बड़े उद्देश्य से जोड़कर पूरा करते थे. अमित शाह ने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम के लिए मोदी जी ने बेहद बारीकी से योजना बनाई थी. कार्यक्रम में करीब 1000-1200 युवा मौजूद थे. उस मुलाकात ने युवाओं के मन पर गहरी छाप छोड़ी. कई युवा आगे चलकर संघ, विद्यार्थी परिषद और भाजपा से जुड़े और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़े. अमित शाह ने माना कि मोदी जी की यह कार्यशैली ही उन्हें खास बनाती है और यही वजह है कि आज वे दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं.
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top