असम का कार्बी आंगलोंग फ‍िर क्‍यों सुलगा? पुल‍िस को करना पड़ा लाठीचार्ज

असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में स्थिति बेहद तनावपूर्ण और संवेदनशील बनी हुई है. अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ स्थानीय लोगों का आंदोलन अब हिंसक झड़पों में बदल चुका है. सोमवार शाम हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 पुलिसकर्मियों समेत 45 से अधिक लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने दुकानों में लूटपाट की, वाहनों को आग लगाई और यहां तक कि कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य का घर भी फूंक डाला. हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं और कर्फ्यू लगा दिया है. मंगलवार को फ‍िर दो गुट आमने सामने आ गए. इसके बाद पुल‍िस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आख‍िर ऐसी नौबत क्‍यों आई?

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version