आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंत्री की गाड़ी से टकराया ट्रक, बाल-बाल बचीं बेबी रानी मौर्य

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंत्री की गाड़ी से टकराया ट्रक, बाल-बाल बचीं बेबी रानी मौर्य

उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. बता दें कि कैबिनेट मंत्री अपने प्रभारी जिले हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लखनऊ वापस लौट रही थीं. इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के पास हादसा हो गया.

दरअसल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ का यातायात एक ही मार्ग से संचालित हो रहा था. वहीं हाथरस से लौट रहीं कैबिनेट मंत्री की फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा था, अचानक उसका टायर फट गया. जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर कैबिनेट मंत्री की गाड़ी से जा टकराया.

फॉर्च्यूनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हालांकि फॉर्च्यूनर चालक ने सूझबूझ से तत्काल गाड़ी को काबू में कर लिया. इस दौरान फॉर्च्यूनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया. वहीं हादसे में बाल-बाल बचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य दूसरे वाहन में सवार होकर लखनऊ रवाना हो गईं.

फिरोजाबाद में हुआ हादसा

हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री ने पुलिस के अधिकारियों को एक्सप्रेसवे पर हादसों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. बता दें, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है. पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि राज्य की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री हाथरस में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ लौट रही थीं, तभी फिरोजाबाद में 56वें ​​किलोमीटर के पास यह घटना घटी.

ट्रक का टायर अचानक फटा

अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8:40 बजे मंत्री के वाहन के आगे चल रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर फिसल गया और उनकी कार से टकरा गया. इसके बाद मंत्री बेबी रानी मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि परमपिता परमेश्वर और आप सभी प्रिय शुभचिंतकों की असीम कृपा से मैं सुरक्षित हूं. उस समय एक्सप्रेसवे पर यातायात का प्रबंधन एकल कैरिजवे पर किया जा रहा था.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit