
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी बैठक कर सकती है. इसमें नए CEC के चयन और केंद्रीय सूचना आयोग में खाली आठ सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर फैसला लिया जाएगा. कमेटी में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं. लोकसभा में चुनाव सुधार पर आज भी चर्चा होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चर्चा में भाग ले सकते हैं. सोमवार को लोकसभा में इस पर 6 घंटे चर्चा हुई. दिल्ली सरकार आज पूरी कैबिनेट के साथ दिल्ली हाट पर दिवाली मनाएगी. सभी सरकारी बिल्डिंग को सजाया जाएगा. लाल किला पर दिवाली के दिए जलाये जाएंगे. सभी चौक चौराहो पर दिवाली की मार्किट लगेगी. दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में शरजील इमाम, उमर खालिद व अन्य की जमानत पर आज भी सुनवाई होगी. आरोपियों के वकीलों ने कल अपनी दलीलें पूरी की थीं. बांग्लादेश चुनाव आयोग ने फरवरी में होने वाले 13वें आम चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज चुनाव प्रक्रिया और तारीखों का ऐलान हो सकता है. बंकिम चंद्र चटर्जी को ‘बंकिम दा’ कहने पर बंगाल में सियासी बवाल मच गया है. टीएमसी ने इसे बंगाल की अस्मिता का अपमान बताते हुए पीएम मोदी से माफी की मांग की है. टीएमसी आज इसको लेकर बंगाल में प्रदर्शन करेगी. देश और दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें