
रूस के राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन की बैठक से पहले आज सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत होगा. इसके बाद हैदराबाद हाउस में बैठक होगी. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी. पुतिन सुबह राजघाट भी जाएंगे जहां वो महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से उनके सम्मान में दिए जाने वाले राजकीय भोज में शामिल होंगे. पुतिन रात करीब 9 बजे भारत से रवाना हो सकते हैं. दिल्ली में आज पुतिन की भारत यात्रा के कार्यक्रम के चलते कई सड़कों पर आवाजाही रोकी जाएगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों से बचें और सार्वजनिक परिवहन का ज़्यादा इस्तेमाल करें, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय दौरे पर झारखंड जाएंगे. नड्डा देवघर में पार्टी की राज्य इकाई की कोर कमेटी की बैठक करेंगे और जिले में अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. नड्डा देवघर में नवनिर्मित जिला बीजेपी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. देश और दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…