
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और गोवा का दौरा करेंगे. कर्नाटक में वह उडुपी स्थित श्री कृष्ण मठ जाएंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, गोवा में वह श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. पश्चिम बंगाल में एसआईआर का भारी विरोध कर रही तृणमूल कांग्रेस आज चुनाव आयोग के समक्ष अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगी. तृणमूल कांग्रेस के पांच नेताओं को चुनाव आयोग ने सुबह 11:00 बजे मिलने का समय दिया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नाम चुनाव आयोग को भेजा गया है. बिहार में 10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार आएंगे. दिल्ली सरकार 2026-27 में नर्सरी दाखिले के लिए शुक्रवार को मानदंड जारी करेगी. झारखंड सरकार के एक साल पूरा होने पर आज 10,000 युवाओं को नौकरी मिलेगी. देश और दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…