
पीएम मोदी ने आज एनडीए के सांसदों को डिनर पर बुलाया है. सभी सासंदों को 5 बजे तक पीएम आवास पहुंचने का निर्देश है. ये डिनर शाम 6 बजे पीएम आवास पर होगा. लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत पर आज दोपहर में सुनवाई है. दोनों भाई गोवा नाइट क्लब हादसे के आरोपी हैं. रोहिणी कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया. देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी. अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी को जारी किया जाएगा. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइटें बिना अनुमति उनके नाम, फोटो, पहचान और छवि का इस्तेमाल न करें. बांग्लादेश चुनाव आयोग फरवरी में होने वाले 13वें संसदीय चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा. इसकी जानकारी शाम 6 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी. देश और दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…