आज की ताजा खबर LIVE: ट्रंप ने मोदी को दोस्त बताया, बोले; ‘वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी कुरनूल में सुपर जीएसटी सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या तीन दिन की यात्रा पर भारत आएंगी. पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार का दौरा करेंगे. बिहार में 2 नामांकन सभा और जनसभा में शामिल होंगे. बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल के समर्थन में जनसभा करेंगे. सुबह 11.45 बजे से 12.20 बजे तक जनसभा होगी. दानापुर विधानसभा में सीएम योगी की जनसभा होगी. सहरसा विधानसभा में भी सीएम योगी जनसभा करेंगे. BJP प्रत्याशी आलोक रंजन के समर्थन में करेंगे जनसभा. देश-दुनिया से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहें

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version