
गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार के 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था. अब सीएम भूपेंद्र शुक्रवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. मंत्रिपरिषद विस्तार सुबह साढ़े 11 बजे होगा. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच इस साल की चौथी बैठक होगी. ट्रंप ने बीते दिन कहा था कि पश्चिम एशिया में जो कुछ हुआ है, उसके कारण आज हमने प्रगति की है. इसके साथ ही वो रूस के राष्ट्रपति को पहले ही अल्टीमेटम दे चुके हैं. उन्होंने कहा था, अगर पुतिन जल्द शांति वार्ता शुरू नहीं करते हैं तो वो यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइल बेचने पर विचार करेंगे. जनजातीय कार्य मंत्रालय आदि कर्मयोगी अभियान पर शुक्रवार को दिल्ली में विज्ञान भवन में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. सभी अपडेट्स जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें…