आज पूरे देश में दिवाली की धूम रहेगी. बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. लेकिन महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. दूसरे चरण में 122 सीटों वोट डाले जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की पूर्व संध्या पर प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार दर्ज किया गया. प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा बेगूसराय में भी रैली होगी. सभी अपडेट्स जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें
