
यूपी विधानसभा की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. दोपहर 12.20 बजे सदन में पेश अनुपूरक बजट होगा. कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में भोला जायसवाल को SIT आज सोनभद्र जेल से जौनपुर ले जाएगी. रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस मामले में कुल 14 लोगों पर FIR हुई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित जनादेश पर्व में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम राज्य में विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है. 1984 सिख विरोधी दंगा मामलों में राऊज एवेन्यु कोर्ट 22 दिसंबर को सुनवाई करेगा. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन मनरेगा का नाम बदलकर VB-G Ram G करने के फैसले के विरोध में होगा. अमेरिका के मायामी में ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर आज वार्ता का आखिरी दिन है. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की ओर से दायर अर्जी पर राउज एवेन्यु कोर्ट सुनवाई करेगा. देश और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…