देहरादून आराघर टी जंक्शन पर चेकिंग कर रहे तीन पुलिस कर्मियों को टक्कर मारकर घायल किया, अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपी थार चालक गिरफ्तार कोतवाली डालनवाला आज 19 अक्टूबर 2025 की प्रातः समय करीब 3:45 पर आराघर टी जंक्शन पर पिकेट/चेकिंग ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी हे०कां० सुगनपाल, कां० सचिन तथा कां० कमला प्रसाद …
The post आराघर टी जंक्शन पर चेकिंग के दौरान थार चालक ने तीन पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल – आरोपी गिरफ्तार appeared first on Devbhoomi Media.