इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग 2025 का होने वाला है आगाज़, इंडियन नेवी है तैयार

INDO-PACIFIC REGIONAL DIALOGUE: भारतीय नेवी समंदर में दुनिया को लीड करने के तेजी से खुद को तैयार कर रही है. इंडो-पेसेफिक एरिया में एक भरोसेमद नेवी के तरह से दुनिया में जानी जाती है. प्रधानमंत्री मोदी का तरफ से SAGAR और MAHASAGAR प्रोग्राम ने भारत की पहुंच सात समंदर पार तक पहुंचा दिया है. भारत सिर्फ मित्र देशों की नहीं बल्कि उन सभी देश की मदद करने में नहीं हिचकिचाता जिससे रिश्ते तलख ही क्यों ना हो.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version