Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में शानदार सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया. भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग के खिलाफ तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा. सात्विक-चिराग साल 2025 का अंत बिना कोई खिताब जीते कर रहे हैं.
