उदयपुर: औरंगजेब को अच्छा प्रशासक बताने पर छात्र उग्र, कुलपति को ऑफिस में किया बंद, पुलिस से झड़प

उदयपुर: औरंगजेब को अच्छा प्रशासक बताने पर छात्र उग्र, कुलपति को ऑफिस में किया बंद, पुलिस से झड़प

राजस्थान के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति के औरंगजेब को कुशल शासक बताने वाले बयान को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है. इस दौरान शाम को कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा जैसे ही प्रशासनिक भवन पहुंचीं, छात्र नेताओं ने शाम साढ़े पांच बजे उनके चैम्बर के चैनल गेट पर बाहर से ताला लगा दिया. कुलपति अंदर बंद हो गई. छात्रनेता ताला लगाकर चैनल गेट के बाहर बैठे हैं.

सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में माहौल गर्माता देख एडिशनल एसपी सिटी उमेश ओझा और एडीएम दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे हैं. छात्र नेताओं से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. मौके पर पुलिस भी तैनात है.

कुलपति सुनीता मिश्रा को बनाया बंधक

दरअसल औरंगजेब को कुशल शासक बताने वाली कुलपति सुनीता मिश्रा जैसे ही प्रशासनिक भवन पहुंची तो छात्र नेताओं ने उनके चैम्बर को बाहर से ताला लगा कर बंद कर दिया. इस दौरान छात्रों की भीड़ यूनिवर्सिटी प्रशासनिक भवन की तरफ घुसने लगी तो पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की. छात्र नहीं माने और अंदर घुसने लगे, तभी पुलिस ने धक्का देते हुए छात्रों को खदेड़ा. इससे छात्र ओर आक्रोशित हो गए.

कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कुलपति सुनीता मिश्रा करीब 5 घंटे से भी ज्यादा समय से अपने चेंबर में कैद रहीं. उग्र छात्रों ने चेंबर की विद्युत व्यवस्था भी ठप कर दी थी. काफी मशक्कत के बाद कुलपति को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर कुलपति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. फिलहाल पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.

रिपोर्ट: राजेश डांगी

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top