‘एअर इंडिया के बोइंग-787 विमानों में कई खराबी, उड़ान रोकें’, पायलटों के संगठन की 3 मांग October 11, 2025 by A K Geherwal भारतीय पायलट संघ ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर सभी बोइंग-787 विमानों की उड़ान रोकने और उनकी इलेक्ट्रिकल सिस्टम की गहन जांच की मांग की है. FIP ने पत्र में सरकार का ध्यान 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की ओर भी दिलाया. Share on FacebookPost on XFollow usSave