एअर इंडिया के वीरेंद्र सेजवाल की आई सफाई, अंकित दीवान ने लगाया था हमले का आरोप

Air India Pilot News: आईजीआई के टर्मिनल-1 पर अंकित दीवान के साथ मारपीट को लेकर कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल ने कहा कि उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां की गई और धमकियां दी गईं. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि मामले की आंतरिक जांच अगले सप्ताह की जाएगी, हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि इस निजी घटना को एयरलाइन से जोड़ना अनुचित है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version