एक ATM मशीन को काटा, दूसरे को साथ ले गए चोर… जबलपुर में एक्टिव हुआ हाईटेक गैंग

एक ATM मशीन को काटा, दूसरे को साथ ले गए चोर… जबलपुर में एक्टिव हुआ हाईटेक गैंग

मध्य प्रदेश के जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में इन दिनों एटीएम चोरों का गिरोह बेहद सक्रिय हो गया है. यह गिरोह लोडिंग वाहन के साथ घूमते हुए एटीएम काटकर ले जाने की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. खास बात यह है कि यदि यह चोर गिरोह मशीन से पैसे निकालने में सफल नहीं हो पाता, तो पूरी मशीन को उखाड़कर अपने साथ ले जाता है. इनकी वारदातें किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रही हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

पिछले 48 घंटों में जबलपुर के गोसलपुर और कटनी जिले में इस गिरोह ने एक जैसी हाई-टेक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. एडिशन एसपी जबलपुर अंजना तिवारी के मुताबिक गोसलपुर में चोरों ने दो एटीएम को निशाना बनाया. पहले एटीएम कक्ष में घुसकर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तोड़े और पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए और इसके बाद दूसरे एटीएम में जाकर कटर से एटीएम मशीन को ही काट लिया और बाहर निकाल ली और उसे पिकअप वाहन में रखकर ले जाने ही वाले थे कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग गए और लोगों की सतर्कता के कारण यह प्रयास असफल हो गया. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भागने को मजबूर हो गए.

एक रात में हुई दो वारदात

इसी रात दूसरी वारदात कटनी जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां फिल्मी अंदाज़ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पूरा एटीएम चुरा लिया गया. पुलिस अधीक्षक अभिनव अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक रात करीब 2:30 बजे आधा दर्जन अज्ञात बदमाश एटीएम कक्ष में घुसे. उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों पर काला स्प्रे डाला, ताकि रिकॉर्डिंग बंद हो जाए. इसके बाद गैस कटर से मशीन को काटा गया और रस्सियों से बांधकर पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए. हैरान करने वाली बात यह भी है कि यह एटीएम माधवनगर पुलिस थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर था फिर भी पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लगी.

सीसीटीवी कैमरों में दिखे चोर

कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मशीन में लगभग 10 से 11 लाख रुपए थे. पुलिस ने गतिविधियों को चिन्हित करते हुए कहा कि आरोपी जबलपुर की दिशा में भागते हुए कई कैमरों में दिखाई दिए हैं. रात 3 बजे से ही पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया और जगह-जगह नाकेबंदी की गई. अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस गिरोह के सक्रिय होने से स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

इसी बीच जबलपुर पुलिस भी कटनी पुलिस के साथ मिलकर गिरोह की तलाश में जुट चुकी है. पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हाईवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

यह भी पढ़ें: गुनाह छिपाने के लिए बेटे की बलि दी पानीपत की साइको किलर पूनम ने पुलिस पूछताछ में क्या-क्या कबूला?

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit