एस्टोनिया की सीमा में 9KM तक घुसे रूसी लड़ाकू विमान, नाटो के F-35 जेट्स ने दिया जवाब

एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना ने कहा कि इस साल रूस ने चार बार उनकी हवाई सीमा का उल्लंघन किया है, लेकिन शुक्रवार की घटना अभूतपूर्व रूप से दुस्साहसिक थी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस पर और सख्त राजनीतिक और आर्थिक दबाव बनाने की मांग की.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version