ऑनस्क्रीन ‘रावण’ बनकर छाए ये स्टार्स, मगर इस एक्टर जैसा नहीं कर सका कोई काम

इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने स्क्रीन पर रावण का दमदार किरदार प्ले किया है. इनमें अरविंद त्रिवेदी, अखिलेंद्र मिश्रा, तरुण खन्ना, सैफ अली खान, पारस छाबड़ा और निकितन धीर जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ को रावण बनकर लोकप्रियता मिली, तो कईयों ने आलोचना झेली. जानें उनके बारे में.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version