भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे भविष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज़ पर निर्भर करेगा. उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के लिए फॉर्म, फिटनेस और भूख निर्णायक होंगे. शास्त्री ने यह भी कहा कि जैसे स्टीव स्मिथ ने खुद अपने भविष्य का फैसला किया, वैसे ही कोहली और रोहित भी इस सीरीज़ के बाद निर्णय लेंगे.