ओम प्रकाश सिंह बने हरियाणा के कार्यवाहक DGP, शत्रुजीत सिंह पद से रिलीव

ओम प्रकाश सिंह बने हरियाणा के कार्यवाहक DGP, शत्रुजीत सिंह पद से रिलीव

हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तैनाती और तबादलों के आदेश जारी करते हुए ओम प्रकाश सिंह को राज्य का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. बता दें कि पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ पंचकुला स्थित हरियाणा पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे शत्रुजीत सिंह कपूर को डीजीपी के पद से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि, 23 जुलाई, 2024 के पूर्व सरकारी आदेश के अनुसार, वे हरियाणा पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

आत्महत्या को लेकर विवाद

दरअसल हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी वाई पूरण कुमार की कथित आत्महत्या को लेकर हुए विवाद के बीच छुट्टी पर भेजे जाने के दो महीने बाद आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को रविवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से कार्यमुक्त कर दिया.

ओपी सिंह कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त

शत्रुजीत कपूर की गैरमौजूदगी में राज्य पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे ओपी सिंह को अगले आदेश तक कार्यवाहक डीजीपी (पुलिस बल के प्रमुख) के रूप में नियुक्त किया गया है. हरियाणा सरकार नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक सूची संघ लोक सेवा आयोग को भेज सकती है, क्योंकि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी कपूर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन का पद संभालते रहेंगे. इंजीनियरिंग स्नातक कपूर को अगस्त 2023 में राज्य पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था.

कौन हैं ओपी सिंह?

ओमप्रकाश सिंह हरियाणा कैडर के 1992 बैच के आईपीएस हैं. उन्होंने अपने करियर में विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर काम किया है, जिनमे कैथल, पानीपत, हिसार, जींद आदि शामिल हैं. इसके अलावा अंबाला,पंचकूला में पुलिस कमिश्नर. रेवाड़ी और हिसार रेंज के आईजी की जिम्मेदारियां निभाई हैं. फिलहाल ओपी सिंह पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी और एफएसएल मधुबन के डीजी हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit