मध्य प्रदेश और राजस्थान में मासूम बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य प्रशासन की नींद उड़ा दी है. खतरनाक काउच सिरप्स के सेवन के बाद बच्चों की मौत और बीमारियां सामने आई हैं, जिससे संबंधित सिरप्स पर तुरंत जांच और बैन का आदेश जारी किया गया. Coldrif और Nextro-DS सिरप्स की जांच में जुटी केंद्रीय टीम ने सैंपल इकट्ठा किए हैं, जबकि विशेषज्ञों ने माता-पिता को चेतावनी दी है कि बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को कोई भी दवा न दें.