किराया भी घटा और सुविधा भी बढ़ी! गरीब रथ में हुआ ये बदलाव, बढ़ गई लोकप्रियता

Kolkata Patna Garib Rath Express: दानापुर रेल प्रशासन ने 12359/60 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का आरा जंक्शन तक विस्तार किया है. जिससे यात्रियों को सस्ती यात्रा और टिकट बुकिंग में आसानी मिली है. क्योंकि अब आरा-पास के कई जिलों के यात्री इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं. रोजमर्रा की यात्राओं के लिए यह ट्रेन सबसे आसान और किफायती विकल्प बन चुकी है. रिपोर्टों के अनुसार, हर दिन औसतन 300 से 400 टिकट बुक किए जा रहे हैं. यह संख्या निरंतर बढ़ रही है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version