Chandigarh Article 240: चंडीगढ़ को संविधान के अनुच्छेद 240 के दायरे में लाने संबंधी प्रस्ताव वाले विधेयक पर पंजाब के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. यह अनुच्छेद राष्ट्रपति को केंद्र शासित प्रदेश के लिए नियम बनाने और सीधे कानून बनाने का अधिकार देता है. हालांकि, बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चंडीगढ़ पर प्रस्तावित विधेयक को ‘वापस’ लेने का फैसला किया, जिस पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खुशी जाहिर की.
