वैश्विक टेक और रक्षा की दौड़ में नया रणक्षेत्र है दुर्लभ खनिज (Rare Earths). चीन के कड़े नियंत्रण के बाद अमेरिका ने 100% टैरिफ की धमकी दी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया से जापान तक देश सप्लाई सुरक्षित करने में जुट गए हैं. ये अनमोल खनिज अब नई रणनीति का हिस्सा बन चुके हैं. समझिए- पूरा गणित.