गढ़वा में गर्लफ्रेंड के साथ सरकारी आवास में थे सीओ साहब, पत्नी ने आकर लगा दिया ताला… फिर छत से कूदे

गढ़वा में गर्लफ्रेंड के साथ सरकारी आवास में थे सीओ साहब, पत्नी ने आकर लगा दिया ताला… फिर छत से कूदे

जल -जंगल और खनिजों से सम्पन्न राज्य झारखंड, अपनी खनिजों की गुणवत्ता से ज्यादा इन दिनों झारखंड चर्चा में है अपने अधिकारियों के कारनामों को लेकर. राज्य के अधिकारी एक तरफ भ्रष्टाचार, नोटों के पहाड़ को लेकर चर्चा में हैं वहीं इसी बीच झारखंड के गढ़वा जिला के मझिआंव अंचल के सीओ साहब, प्रमोद कुमार की करतूत के कारण फिर एक बार यह राज्य चर्चा में आ गया है.

झारखंड के गढ़वा जिला के मझिआंव अंचल के सीओ साहब, प्रमोद कुमार पर ऐसा इश्क़ का खुमार चढ़ा कि उन्होंने सामाजिक मर्यादा को ताक पर रख दिया वह अपनी पत्नी श्यामा रानी की गैर हाजिरी में अपने सरकारी आवास में अपनी प्रेमिका को बुला लिया और दोनों मजे से सरकारी आवास में इश्क लड़ा रहे थे. प्रेमिका की बाहों में मसरूफ सीओ साहब को, इस बात का तनिक भी आभास नहीं होगा कि प्रेमिका के साथ बंद कमरे में इश्क लड़ाना उन्हें इस कदर महंगा पड़ेगा कि अपनी इज्जत बचाने के लिए पुलिस बुलाने की नौबत आ आएगी.

प्रेमिका के साथ पति प्रमोद कुमार के रंगरलियां मनाने की सूचना जैसे ही उनकी पत्नी श्यामा रानी को लगी वह पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बगैर किसी शोर शराबे के सीधे साहब के सरकारी आवास पहुंच गयी. जैसे ही उसने घर में झांका अंदर का नजारा देखा वह दंग रह गई. सीओ प्रेमिका के साथ ही थे. पत्नी श्यामा रानी ने अपना आपा खो दिया और उसने तत्काल कमरे में ताला जड़ दिया पति और उनकी प्रेमिका को उनके ही सरकारी आवास में कैद कर लिया.

सीओ ने लगाई छत से छलांग

इसके बाद शुरू हुआ पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा. घंटे तक चले इस हंगामे के बाद मामले की सूचना मंझिआव थाना की पुलिस को लगी. मौके पर पहुंची पुलिस भी खुद को पति-पत्नी के विवाद और सीओ साहब की करतूत के कारण और सहज महसूस कर रही थी. इसी बीच गेट नहीं खुलने पर साहब ने छत से छलांग लगा दी. इस दौरान उन्हें मामूली रूप से चोट भी लगी. मंझिआव थाना की पुलिस ने सीओ साहब के आवास से सीओ प्रमोद कुमार की प्रेमिका को हिरासत में ले लिया. महिला थाना को सुपुर्द करते हुए इस हाई प्रोफाइल मामले की तहकीकात में जुट गई है.

पत्नी ने क्या कहा?

इधर पूरे मामले पर सीओ प्रमोद कुमार की पत्नी श्यामा रानी ने कहा कि मुझे पहले से ही शंका था कि उनके पति का किसी और के साथ नाजायज संबंध है. इसी बीच मुझे सूचना मिली कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में मेरे पति अपने सरकारी आवास में किसी बाहरी महिला को लेकर पहुंचे हैं. दोनों कमरे के अंदर मौजूद हैं, गाड़ी मिलने के बाद मैं जैसे ही सरकारी आवास पहुंची तो मैंने रंगे हाथों दोनों को कमरे में पकड़ लिया. आगे कानून का सहारा लेकर आगे की करवाई होगी.

गढ़वा जिला में हुई इस हाई वोल्टेज ड्रामा की चर्चा पूरे राज्य में हो रही है, घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चुकी मामला एक प्रशासनिक अधिकारी और पति- पत्नी के विवाद से जुड़ा हुआ है, इस कारण इस मामले में प्रशासन के लोगों ने भी चुप्पी साध ली है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit