गांव के 299 किसानों पर था कर्ज, 99 लाख देकर चुकाया… गुजरात में शख्स ने मां की आखिरी इच्छा ऐसे की पूरी

गांव के 299 किसानों पर था कर्ज, 99 लाख देकर चुकाया… गुजरात में शख्स ने मां की आखिरी इच्छा ऐसे की पूरी

गुजरात में एक शख्स ने ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश में हो रही है. कारोबारी शख्स ने पूरे गांव के किसानों पर जो कर्जा था उसे बैंक में जमा कराया है और सभी किसानों को कर्ज मुक्त किया है. पूरा मामला राज्य के अमरेली जिले के सावरकुंडला तहसील के जीरा गांव का है, जहां के रहने वाले बाबूभाई जीरावाला ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर गांव के सभी किसानों का कर्जा चुकाया है.

बताया जा रहा है कि गांव के किसानों पर 1995 से बैंक का कर्जा बना हुआ था जो कि हर साल बढ़ता ही जा रहा था. इस बारे में बाबूभाई ने बताया कि उनके गांव में जीरा सेवा सहकारी मंडल को लेकर 1995 से विवाद चल रहा था. समिति के तत्कालीन लोगों ने किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक से लोन लिए थे. इतने सालों में कर्ज कई गुना बढ़ गया था. इस वजह से गांव के कई किसान काफी परेशान थे और इस फर्जी लोन की वजह से किसानों को सरकारी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थीं. साथ ही कर्जा कई गुना बढ़ भी गया था.

किसानों को नहीं मिल रहा था लोन

बाबूभाई ने बताया कि कर्ज के चलते जमीनों का बंटवारा तक नहीं हो पा रहा था. उन्होंने बताया कि गांव के किसानों की परेशानी देखते हुए बाबूभाई की मां ने इच्छा जाहिर की थी कि उनके गहने बेचकर गांव के किसानों का कर्ज चुका दिया जाए. किसानों पर 89,89,209 रुपये का कुल कर्जा था. बाबूभाई और उनके भाई बैंक अधिकारियों के पास पहुंचे और बताया कि वह पैसे चुकाना चाहते हैं जिसके बाद बैंककर्मी भी मान गए और कर्ज मुक्त होने का सर्टिफिकेट देने के लिए तैयार हो गए. बाबूभाई और उनका परिवार बहुत खुस है कि उन्होंने मां की इच्छा पूरी कर पाई.

हो गई नए जीवन की शुरुआत

किसानों के कर्ज को चुकाने के दौरान एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर किसान मौजूद थे, बाबूभाई का परिवार मौजूद था और बैंक के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बैंक को पूरी पेमेंट की गई और उन्होंने कर्ज मुक्त होने के सर्टिफिकेट (नो ड्यू सर्टिफिकेट) किसानों को दिए. 299 किसान कर्ज मुक्त हो गए. किसानों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए जिससे माहौल भावुक हो गया.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit