गीताली गुप्ता ने टॉप किया CLAT एंट्रेंस टेस्ट, घर के मंदिर में बैठकर देखा रिजल्ट, रिएक्शन का वीडियो वायरल

गीताली गुप्ता ने टॉप किया CLAT एंट्रेंस टेस्ट, घर के मंदिर में बैठकर देखा रिजल्ट, रिएक्शन का वीडियो वायरल

ऑल इंडिया एंट्रेंस टेस्ट CLAT में राजस्थान के श्री गंगानगर जिले की गीताली गुप्ता ने टॉप रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. गीताली का रिजल्ट चेक करने के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. CLAT का रिजल्ट जारी होते ही गीताली के घर और स्कूल में जश्न का माहौल बन गया.

दरअसल वायरल वीडियो में गीताली गुप्ता अपने घर में मंदिर के पास बैठकर मोबाइल पर रिजल्ट चेक कर रही हैं. फिर रिजल्ट देखते ही उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है और वो रोने लगती हैं.

गीताली ने ऑल इंडिया रैंक-1 किया हासिल

बता दें कि श्री गंगानगर के नोजगे पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं आर्ट्स की छात्रा गीताली ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है. उन्होंने 112.75 अंकों के साथ देशभर के करीब 70 हजार छात्रों को पीछे छोड़कर अपने परिवार और स्कूल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया.

घर में जश्न का माहौल

रिजल्ट जारी होते ही स्कूल और घर में जश्न का माहौल बन गया, जिसके बाद मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि को उत्सव की तरह मनाया गया. बता दें कि गीताली की सफलता के साथ अब उन्हें देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में स्नातक विधि पाठ्यक्रम (पांच वर्षीय) में प्रवेश मिलेगा. गीताली के परिवार का कहना है कि सकारात्मक माहौल और पढ़ाई के प्रति समर्पण और अनुशासन ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया.

मिठाइयां बांटकर साझा की खुशी

नोजगे पब्लिक स्कूल में गीताली की इस उपलब्धि पर जश्न मनाया गया. स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिठाइयां बांटकर खुशी साझा की. स्कूल के मुख्य प्रबंधक पीसूदन ने भी गीताली को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है. गीताली की सफलता ने स्कूल के शैक्षणिक माहौल और मार्गदर्शन को नई पहचान दिलाई है.

पढ़ाई के प्रति समर्पण

गीताली गुप्ता शहर के ऋद्धि-सिद्धि तृतीय की निवासी हैं. वह जगदीश कुमार गुप्ता की पुत्री हैं, जबकि उनकी माता भारती गुप्ता तहसील में सूचना सहायक के पद पर कार्यरत हैं. परिवार का कहना है कि संस्कार, सकारात्मक वातावरण और पढ़ाई के प्रति समर्पण ने बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाया. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और हर कोई इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। गीताली की कहानी यह साबित करती है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने उड़ान भर सकते हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit