गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, योजना, प्रवासी गुजराती विभाग, राजस्व और आपदा प्रबंधन, सड़क और भवन एवं पूंजी परियोजनाएं, नर्मदा, कल्पसर, खान और खनिज, बंदरगाह, सूचना और प्रसारण समेत सभी नीतियां और वे विषय जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं, उनका प्रभार अपने पास रखा है.