बिहार चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी यादव ने “तेजस्वी प्रण” घोषणापत्र जारी किया. हर घर नौकरी, महिलाओं को 2500 महीना, संविदाकर्मियों का स्थायीकरण और आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने जैसे वादे किए. महागठबंधन ने तेजस्वी को केंद्र में रखकर जनता से “संपूर्ण बिहार, संपूर्ण परिवर्तन” का वादा किया. अब देखना है कि जनता उनके इस “प्रण” को कितना स्वीकार करती है.
