चारा घोटाले पर सीएम योगी का लालू पर तंज: ‘गरीबों का राशन हजम कर जाएंगे, महागठबंधन को मौका न दें’

चारा घोटाले पर सीएम योगी का लालू पर तंज: ‘गरीबों का राशन हजम कर जाएंगे, महागठबंधन को मौका न दें’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चारा घोटाले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर इनकी पार्टी बिहार में चुनी गई तो वे गरीबों का राशन हजम कर जाएंगे. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान यहां होगा, लेकिन उन्होंने मतदाताओं से राज्य में महागठबंधन को मौका न देने की बात कही.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस शासन के पहले चरण में उन्होंने जानवरों का चारा खा लिया. अगर उन्हें अब आने का मौका मिला, तो वे गरीबों का राशन हजम कर जाएंगे. इसलिए आपलोग उन्हें मौका न दें. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सहयोगी समाजवादी पार्टी ने माफिया को सरकारी जमीन पर निर्माण करने की अनुमति दी.

गरीबों की जमीन पर बनवाया था किला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का यूपी में एक सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) है. सपा का एक माफिया चेला था, जिसने लखनऊ में सपा सरकार के दौरान गरीबों और सरकार की जमीन पर चार किले जैसे घर बनवाए. जब ​​हमारी सरकार सत्ता में आई, तो मैंने कहा कि फिर बुलडोजर की कार्रवाई हो जाए न’. सीएम योगी ने कहा कि उसी जमीन पर गरीबों के घर के लिए ऊंची इमारतें बना दी गईं. योगी आदित्यनाथ का ये बयान लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत बने फ्लैटों के उद्घाटन करने के बाद आई है.

ये सभी फ्लैट लखनऊ में माफिया से वापस ली गई जमीन पर बनाए गए हैं. ये फ्लैट 72 निम्न-आय वाले परिवारों को दिए जाएंगे. फ्लैट का उद्घाटन करने के बाद, सीएम योगी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि आज (कार्तिक पूर्णिमा) के दिन, मैं एक कुख्यात माफिया के अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर बने घरों के आवंटन के इस कार्यक्रम में लखनऊ में हूं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit