चिकन नेक के पास पकड़ा गया बांग्लादेशी, फर्जी वोटर ID से कर रहा था नौकरी

Army Arrests Bangladeshi: सेना ने सिलीगुड़ी के पास बेंगडुबी सैन्य अड्डे से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है, जिसके पास आधार, पैन और वोटर आईडी जैसे फर्जी भारतीय दस्तावेज मिले. वह मजदूर के रूप में काम कर रहा था. जांच में सामने आया कि आरोपी के पास बांग्लादेशी ID कार्ड भी था. मामला संवेदनशील ‘चिकन नेक’ क्षेत्र का है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version