चुनाव के बाद ‘किंगमेकर’ बनूंगा… TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा दावा

चुनाव के बाद ‘किंगमेकर’ बनूंगा… TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा दावा

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद वह किंगमेकर के रूप में उभरेंगे. उन्होंने कहा कि उनके प्रस्तावित नए राजनीतिक दल के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती. कबीर ने दावा किया कि 2026 में न तो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और न ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी.

कबीर ने कहा कि उनका अनुमान है कि 294 सदस्यीय विधानसभा में कोई भी पार्टी 148 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मैं किंगमेकर बनूंगा. मेरे समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बना सकता. उन्होंने संकेत दिया कि उनकी नई पार्टी की औपचारिक घोषणा 22 दिसंबर को की जाएगी.

135 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा

हुमायूं कबीर ने कहा कि मैंने कहा है कि मैं 135 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. आप देखेंगे कि मैं जो पार्टी बनाऊंगा, वह इतनी सीटें जीतेगी कि जो भी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा, उसे मेरी पार्टी के विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके संगठन का नाम ‘नेशनल कंजर्वेटिव पार्टी’ होगा, कबीर ने कहा, ‘मैं बाद में सब कुछ बताऊंगा. आपको 22 दिसंबर के बाद पता चल जाएगा.’

TMC ने कबीर के दावे का मजाक उड़ाया

तृणमूल कांग्रेस ने पिछले हफ्ते हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया था. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने उनके दावे का मजाक उड़ाया और कहा कि वह ‘दिवास्वप्न देख रहे हैं. टीएमसी के प्रदेश महासचिव अरूप चक्रवर्ती ने कहा, हुमायूं कबीर दिवास्वप्न देख रहे हैं. सरकार बनाने की बात करने से पहले उन्हें अपनी जमानत बचाने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसे निराधार दावे उनकी राजनीतिक हताशा को ही उजागर करते हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit