जबलपुर में महानगरी एक्सप्रेस में बम की धमकी, टॉयलेट में लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, पुलिस ने एक-एक कोच खंगाला

जबलपुर में महानगरी एक्सप्रेस में बम की धमकी, टॉयलेट में लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, पुलिस ने एक-एक कोच खंगाला

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद बुधवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22177 में बम की धमकी का मैसेज फैलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन के टॉयलेट की दीवार पर सफेद चॉक से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही ट्रेन को जबलपुर स्टेशन पर रोककर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई.

जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब ट्रेन के कोच में सफाई के दौरान कर्मचारियों ने टॉयलेट की दीवार पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा देखा. कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. मामला दिल्ली धमाके के बाद का होने से पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया. कुछ ही देर में यह सूचना वॉट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से वायरल हो गई, जिसके बाद सभी रेलवे जोनों में सतर्कता बढ़ा दी गई.

सभी कोचों की जांच की गई

सूत्रों के मुताबिक, वायरल मैसेज में लिखा था कि 22177 वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस में बम रखा गया है. सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया. ट्रेन को जबलपुर स्टेशन पर रोक कर सभी कोचों की बारीकी से जांच की गई. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता BDDS को भी मौके पर बुलाया गया. हर सीट, लगेज रैक, टॉयलेट और नीचे के हिस्से की तलाशी ली गई, लेकिन ट्रेन से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

वाराणसी तक पूरे रूट पर रेलवे पुलिस को अलर्ट किया गया

जबलपुर के अलावा, इटारसी, भुसावल और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन की सघन जांच की. मुंबई से लेकर वाराणसी तक पूरे रूट पर रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्मों और रेलवे परिसरों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई. जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस में बम की धमकी का मैसेज मिलने के बाद जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. यह शरारती तत्वों की हरकत लगती है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और साइबर टीम मैसेज वायरल करने वाले स्रोत का पता लगा रही है.

रेलवे ने यात्रियों से की ये अपील

घटना के बाद से रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दें. हालांकि जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित घोषित कर आगे रवाना कर दिया गया, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. दिल्ली धमाके के बाद देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा के बीच इस तरह का संदेश मिलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit