ज़ुबीन गार्ग की मौत के मामले में दो और गिरफ्तारी, अब चार आरोपी जेल में

ज़ुबीन गार्ग की मौत के मामले में दो और गिरफ्तारी, अब चार आरोपी जेल में

गायक ज़ुबीन गार्ग की रहस्यमय मौत का मामला और गंभीर हो गया है. सिंगापुर में उनकी मौत के बाद अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ताजा कार्रवाई में उनके साथी संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया है. दोनों उस समय सिंगापुर में मौजूद थे जब ज़ुबीन की मौत हुई थी.

जुबीन की मौत के बाद परिवार ने आरोप लगाया था कि उनकी मौत सिर्फ डूबने से नहीं हुई है और सुरक्षा एजेंसियों से गहन जांच की अपील की थी. साथ ही असम सरकार ने भी जांच करा, मौत कारण और उसके पीछे के लोगों को सजा दिलाने का वादा किया है. ये गिरफ्तारी भी जांच का हिस्सा हैं.

क्यों की गई गिरफ्तारी

पुलिस का कहना है कि इन दोनों के खिलाफ जांच में कुछ ठोस सबूत मिले हैं, जिसके चलते उनसे और पूछताछ करने के लिए गिरफ्तारी जरूरी हो गई थी. इससे पहले बुधवार को ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट आयोजक श्यामकानु महंत को भी गिरफ्तार किया गया था. उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या का षड्यंत्र रचने और लापरवाही से मौत करने जैसे मामले दर्ज किए गए हैं. अब FIR में हत्या का Section 103 भी जोड़ा गया है, जिसकी सजा उम्रकैद या फांसी हो सकती है.

सिंगापुर जाएगी जांच टीम

मामले की जांच कर रही CID की विशेष जांच टीम (SIT) जल्द ही सिंगापुर जाने की तैयारी कर रही है. सिंगापुर की पुलिस ने अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूरी कर ली है और इसे सीधे ज़ुबीन के परिवार को सौंपा जाएगा. वहीं, गुवाहाटी में हुई दूसरी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का अभी इंतजार है. इसके अलावा, श्यामकानु महंत के वित्तीय लेन-देन की भी जांच चल रही है. उनके घर की तलाशी में कई कंपनियों के स्टांप और बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं.

पूरा मामला चर्चाओं में

यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि आरोपी श्यामकानु महंत का परिवार असम की राजनीति में काफी प्रभावशाली माना जाता है. उनके एक भाई पूर्व DGP हैं तो दूसरे भाई मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार रह चुके हैं. ज़ुबीन गार्ग की मौत के बाद असम भर में 60 से ज्यादा FIR दर्ज हुई थीं, जिसके बाद से ही इस मामले में तेजी आई है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top