
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वरिष्ठ समाजसेवक पद्मभूषण अन्ना हजारे से वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद किया और उन्हें दीवाली और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान अन्ना हजारे ने उपमुख्यमंत्री शिंदे से रालेगण सिद्धि आने का अनुरोध किया. सीएम शिंदे ने अन्ना की इस विनती को स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही रालेगण सिद्धि आकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे.
दीवाली के मौके पर उपमुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी मंगेश चिवटे रालेगण सिद्धि पहुंचे और अन्ना हजारे से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इसी दौरान मंगेश चिवटे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्ना हजारे के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत भी करवाई.
रालेगण सिद्धि आने का दिया निमंत्रण
बातचीत के दौरान अन्ना हजारे समेत रालेगण सिद्धि के ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से गांव का दौरा करने की विनती की. ग्रामस्थों की इस अपील पर एकनाथ शिंदे ने जल्द ही रालेगण सिद्धि आने का आश्वासन दिया. बता दें कि देशभर में दिवाली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस त्योहार के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.
अन्ना हजारे को दी दिवाली की शुभकामनाएं
इस बीच, राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि दिवाली के इस अवसर पर, मैंने आज वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे से फोन पर बात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विशेष कार्य अधिकारी मंगेश चिवटे रालेगणसिद्धि गए हुए थे. उन्होंने एकनाथ शिंदे की अन्ना हजारे से बात करवाई.
गरीबों की भलाई करने की पूरी कोशिश
इस दौरान अन्ना ने एकनाथ शिंदे से पूछा, आप कैसे हैं? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा, आपके आशीर्वाद से मैं ठीक हूं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें जितना हो सके, उतना अच्छा काम करना चाहिए. ईश्वर ने हमें भलाई करने के लिए भेजा है. हमें गरीबों और जरूरतमंदों की भलाई करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. इस अवसर पर अन्ना हजारे ने भी एकनाथ शिंदे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. एकनाथ शिंदे ने अन्ना हजारे से कहा कि आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें, और महाराष्ट्र को आपका मार्गदर्शन मिलता रहे.