दमोह में गोहत्या की सूचना पर बूचड़खाने पहुंचे गोसेवक, कसाइयों ने कर दिया हमला… पुलिस ने संभाला मोर्चा

दमोह में गोहत्या की सूचना पर बूचड़खाने पहुंचे गोसेवक, कसाइयों ने कर दिया हमला… पुलिस ने संभाला मोर्चा

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गोकशी की घटना सामने आने के बाद तनाव फैल गया. घटना से आक्रोशित हिंदूवादी संगठन के लोग सड़कों पर आ गए. हिंदू संगठनों का आरोप है कि गोहत्या की सूचना पर कसाई मंडी इलाके में गए गोसेवकों पर कसाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में जैसे-तैसे वो खुद को बचाकर वहां से निकल गए.

आज शाम दमोह के गोसेवकों को सूचना मिली थी कि कसाई मंडी इलाके में गोवंश को काटा जा रहा है. इस सूचना पर गोसेवक कसाई मंडी पहुंच गए लेकिन गोसेवकों को देखकर कसाई मंडी इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और फिर बड़ा बबाल खड़ा हो गया. गोसेवकों के मुताबिक यहां गोहत्या हुई है और हिन्दू संगठन के लोगों को देखकर कसाई समुदाय के लोगों ने उन पर हमला भी किया है. आरोप है कि उनके ऊपर पथराव भी किया गया.

कार्यकर्ताओं के मुताबिक आमने-सामने की स्थिति बन गई लेकिन पुलिस ने कसाई मंडी से उन्हें बाहर निकाल दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही हिंदू संगठन के और लोगों की मिली तो बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग सड़कों पर आ गए. पहले पुराना थाना इलाके में और फिर शहर के घंटाघर क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया. वहीं पुलिस कोतवाली में भी हिंदू संगठन के पदाधिकारी डेरा जमाए हुए हैं.

कांग्रेस नेता पर आरोप

हिंदू नेताओं के मुताबिक कसाई मंडी इलाके में जानलेवा हमला गंभीर विषय है. गोसेवकों पर जानलेवा हमला कहीं न कहीं पुलिस और प्रशासन की अक्षमता को साबित कर रहा है. आरोप है कि एक पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता मूरसलीन कुरेशी खुद कसाई समुदाय से आता है. आरोप है कि गोसेवकों पर मूरसलीन के इशारे पर ही हमला किया था. फिलहाल तनाव के बीच पुलिस मोर्चा संभाले हुए है और माहौल को शांत करने में लगी है.

भैंस के पाड़े की हत्या के अवशेष

एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक कसाई मंडी में गोवंश से संबंधित भैंस के पाड़े की हत्या हुई है. जिसके अवशेष भी मिले हैं. पुलिस सूचना पर कार्रवाई कर रही है. कुछ हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंच गए जिसके बाद उन पर हमला करने की कोशिश हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराध दर्ज किए हैं. पहला पशु हत्या का और दूसरा हिंदू संगठन के लोगों के साथ हुई वारदात के मामले में. पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हैं और शांति व्यस्था बनाने में लगी है.

रिपोर्ट – रवि अग्रवाल / दमोह

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit