दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट मामले में पायलट को कारण बताओ नोटिस, पूछा, ऐसा क्यों किया?

दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट मामले में पायलट को कारण बताओ नोटिस, पूछा, ऐसा क्यों किया?

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (टी-1) पर हाल ही में हुई घटना को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पायलट वीरेंद्र सेजवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि पायलट ने यात्री अंकित दीवान के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. घटना के समय पीड़ित की 7 साल की बेटी भी मौके पर मौजूद थी.

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और लेबर कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू की है. चूंकि पायलट वर्कर की कैटेगरी में आता है, इसलिए तय प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. घटना की निष्पक्ष जांच के लिए इस सप्ताह एक बाहरी जांच समिति का गठन किया जाएगा, जो पूरे मामले की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस घटना की निष्पक्ष जांच करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए इस हफ्ते एक बाहरी जांच कमेटी बनाई जाएगी।

पायलट से पूछा, ऐसा क्यों किया?

दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1 पर 19 दिसंबर की दोपहर एयर इंडिया एक्सप्रेस के कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल द्वारा कथित रूप से स्पाइसजेट की फ्लाइट पकड़कर दिल्ली से उदयपुर जा रहे यात्री अंकित दीवान के साथ मारपीट मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पहले उन्हें ग्राउंड किया, फिर सस्पेंड और इसके बाद कारण बताओ नोटिस थमाया है. जिसमें पायलट वीरेंद्र को 48 घंटे का समय देते हुए इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

फ्लाइट उड़ाने की परमिशन नहीं दी थी

सूत्रों के मुताबिक, जब यह घटना हुई. भले ही तब टी-1 पर तैनात सीआईएसएफ ने आरोपी पायलट वीरेंद्र को रोकने की बजाए उन्हें बेंगलुरु वाली इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने दी, लेकिन बेंगलुरु पहुंचने के बाद जब पायलट को यहां से एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को फ्लाई करने की डयूटी लगी थी. उसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन्हें रोक दिया था. वहां एयरलाइंस ने पायलट को फ्लाइट उड़ाने की परमिशन नहीं दी थी. आरोपी पायलट को वहीं से घर जाने के लिए बोल दिया गया था.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit