दिल्ली की हवा में धूल का ‘दोषी’ कौन?15 सड़कें भारी धूल में डूबी, CAQM की रिपोर्ट में खुलासा 

DDA की 57 सड़कों में से 12 हाई-डस्ट ज़ोन पाए गए. 27 मध्यम और 16 कम धूल वाले थे, जबकि 2 सड़कें साफ मिलीं. आयोग ने साफ कहा कि DDA को रोड-क्लीनिंग और मैकेनिकल स्वीपिंग को और सख़्ती से लागू करना होगा, क्योंकि कई जगह धूल बार-बार जमा हो रही है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version