दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मार से परेशान लोग कर रहे हैं पहाड़ों का रुख, हिमाचल में पर्यटकों की भारी भीड़ December 21, 2025 by A K Geherwal आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और पंजाब के हिस्सों में हाल के हफ्तों में AQI खराब से गंभीर स्तर पर रहा है. इसके विपरीत, हिमाचल प्रदेश में बेहतर वायु गुणवत्ता बनी हुई है, जो इसे सुरक्षित पर्यटन स्थल बनाती है. Share on FacebookPost on XFollow usSave