दिल्ली ने इस साल चार सालों में सबसे खराब दिवाली मनाई, जब PM2.5 स्तर 675 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया. प्रदूषण और शोर स्तर दोनों खतरनाक सीमाओं से ऊपर रहे, जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समय के बाद भी पटाखे जलते रहे. मंगलवार को भी स्थिति में खास सुधार नहीं दिखा.