बंगाल में कुछ उपद्रवियों ने बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर जानलेवा हमला किया. अब खगेन मुर्मू ने News18 India को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. सांसद ने कहा कि एक आदिवासी पर हमला किया गया और घुसपैठिये इसमें शामिल थे. मुझे बहुत दर्द हो रहा है, ठीक नहीं हूं. खाना चबा नहीं पा रहा हूं, लिक्विड भोजन ले रहा हूं. चेहरे की हड्डियां टूट गई हैं. हमलाकरने वाले ‘दीदी दीदी’ के नारे लगा रहे थे. ये सारे घुसपैठिए हैं. अब तक किसी हमलावर को पकड़ा नहीं गया है.