दीपू ह‍िन्‍दू था इसल‍िए मारा गया तो दुख ज्‍यादा होता है… सीएम हिमंता का व‍िस्‍फोटक इंटरव्‍यू

असम के मुख्यमंत्री और पूर्वोत्तर में बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भारत की सुरक्षा को लेकर अब तक का सबसे विस्फोटक बयान दिया है. ‘राइजिंग असम कॉन्क्लेव’ (Rising Assam Conclave) में एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान सीएम सरमा ने साफ शब्दों में कहा कि कूटनीति (Diplomacy) का समय अब सीमित है, और बीमारी का पक्का इलाज ‘सर्जरी’ से ही संभव होगा.बांग्‍लादेश में ह‍िन्‍दू दीपू चंद्र दास के मर्डर पर असम के मुख्‍यमंत्री ने कहा, मुस्‍ल‍िम भी मरता तो तकलीफ होता. लेकिन दीपू ह‍िन्‍दू है इसल‍िए मारा गया, यह सुनकर ज्‍यादा तकलीफ होता है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version