दीवाली पर स्वदेश वापसी कैंसिल, शादियां रद्द… ट्रंप के ‘वीजा बम’ से मची अफरा-तफरी, जानें भारत ने क्या कहा

H1B Visa : एक व्यक्ति ने प्रमुख टेक कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए आंतरिक ज्ञापनों का हवाला देते हुए कहा, “सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप देश नहीं छोड़ सकते.” इन ज्ञापनों में कर्मचारियों से अमेरिका से बाहर न जाने या 21 सितंबर की समयसीमा से ठीक पहले वापस लौटने का आग्रह किया गया है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version