देश में रबी फसलों की बुआई 33.53 लाख हेक्टेयर बढ़ी, गेहूं में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी November 28, 2025 by A K Geherwal कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21 नवंबर, 2025 तक दलहन की बुवाई में 5.21 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है. दलहन की फसलों का बुवाई क्षेत्र 21 नवंबर, 2024 तक 68.15 लाख हेक्टेयर था, जो 21 नवंबर, 2025 को बढ़कर 73.36 लाख हेक्टेयर हो गया. Share on FacebookPost on XFollow usSave