अमेरिका ने चीन पर अपनी नई रिपोर्ट (2025) जारी की है, जिसमें भारत को लेकर किए गए दावे बेहद अजीबोगरीब हैं. रिपोर्ट कहती है कि चीन भारत के साथ ‘दोस्ती’ और स्थिरता चाहता है, लेकिन साथ ही यह भी मानती है कि उसने अरुणाचल प्रदेश को अपने ‘कोर इंटरेस्ट’ में शामिल कर लिया है. क्यों एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि महाशक्ति अमेरिका, चीन के इस डबल गेम को समझने में बुरी तरह फेल हो रहा है.