न्यूज़ बुलेटिन: उत्तराखंड-हिमाचल में बादल फटे, बाढ़-भूस्खलन से तबाही, देखिए 16 सितंबर की बड़ी खबरें

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने व्यापक तबाही मचाई है. देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी और नैनीताल समेत कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन से सड़कों और पुलों का नुकसान हुआ, जिससे यातायात बाधित हो गया. देहरादून में टोंस नदी पर बने पुल का एक हिस्सा बह गया, जिससे देहरादून-विकासनगर हाईवे बंद करना पड़ा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा दिया. एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है और प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कांगड़ा जिलों में भी भारी बारिश और पहाड़ खिसकने से तबाही मची है. शिमला में मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ खिसकने से कई मकान और गाड़ियां मलबे में दब गईं. मंडी जिले के धर्मपुर इलाके में बादल फटने से सोनखड्ड नदी में बाढ़ आ गई, जिससे बस स्टैंड और मार्केट में भारी नुकसान हुआ. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.उत्तर प्रदेश में भी हिंसा और आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं. लखनऊ में एक 13 साल के लड़के ने ऑनलाइन गेम में ₹13,00,000 गवाने के बाद खुदकुशी कर ली. गोरखपुर में पशु तस्करों को रोकने की कोशिश में एक युवक की हत्या के बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और तस्करों की गाड़ी को आग लगा दी. वाराणसी में कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पाकिस्तान के लाहौर में रावी नदी में बाढ़ से भारी तबाही हुई, जिससे लाखों लोग बेघर हो गए. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि भारत ने रावी नदी में अचानक पानी छोड़ा जिससे लाहौर में बाढ़ आई. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है.
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top